अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। यहां दिनांक 24.03.2023 को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति द्वारा महिला थाना आकर तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को मोहल्ले का एक नाबालिग लड़का बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। तहरीर के आधार पर महिला थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया
इस मामले का तत्काल संज्ञान लेकर रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सीओ ऑपरेशन व महिला थानाध्यक्ष को नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाबालिगों की खोजबीन शुरु करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी से 24 घंटों के भीतर दिनांक 25.03.2023 को केमू स्टेशन अल्मोड़ा के पास से नाबालिग बालिका को बरामद कर बालिका का शारीरिक शोषण करने वाले विधि के विरोध में बालक को विधिक संरक्षण में लेकर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1.थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा
- महिला उपनिरीक्षक पूनम रावत- कोतवाली अल्मोड़ा
- कांस्टेबल केशव भौत- कोतवाली अल्मोड़ा
- म0का0 लखविंदर- महिला थाना