अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मेडिकल कॉलेज में अब कोरोना संक्रमितों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा सकेगी।
मेडिकल कॉलेज में होगी यह जांच
मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए यहां लैब का संचालन शुरू हो गया है। जिसमें बताया गया है कि बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के सैंपल की यहां जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी। इससे पहले अभी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल हल्द्वानी और देहरादून भेजे जाते हैं। अब स्वास्थ्य विभाग जिले में मिलने वाले हर कोरोना संक्रमित के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए मेडिकल कॉलेज भेजेगा।