अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मटेला गांव में हाई वोल्टेज से कई घरों में बिजली के उपकरण फुंक गए। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
हाई वोल्टेज से फूंक रहें उपकरण
मिली जानकारी के अनुसार बारिश के बीच हाई मटेला गांव में गुरुवार रात को अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया जिससे यहां कई घरों में बिजली के उपकरण फुंक गए। इसके बाद से तब से यहां कई बार वोल्टेज हाई हो रही है तो कभी कम। ऐसे में फ्रिज, वाशिंग मशीन, सेट टॉप बॉक्स, टीवी, बल्ब सहित कई उपकरणों का फुंकना जारी है।
मुआवजे की मांग
जिसके बाद अब लोगों ने यूपीसीएल से मुआवजे की मांग की है।