अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस संगठन का प्रर्दशन जारी है।
कहीं यह बात
इसी संबंध में इनकी एक बैठक हुई। इस बैठक में एनएमओपीएस संगठन ने आगामी 16 अप्रैल को पुरानी पेंशन संवैधानिक रैली को लेकर चर्चा की। इस बैठक में आंदोलन की तैयारियों को लेकर ब्लॉकवार तिथियां तय की गई। इसमें पांच अप्रैल को ब्लॉक भैंसियाछाना, छह को ताकुला, द्वाराहाट-चौखुटिया, सात को सल्ट व ताड़ीखेत, आठ को लमगड़ा व धौलादेवी, नौ को हवालबाग और दस अप्रैल को भिकियासैंण में बैठक की जाएगी।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर बैठक में जिला मंत्री भूपाल चिलवाल, प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र कुमार पाठक, डीके जोशी, जिला संरक्षक डॉ. मनोज जोशी, पुष्कर सिंह भैसोड़ा आदि लोग मौजूद रहे।