अल्मोड़ा: चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ चुराई उत्तर पुस्तिकाएं, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बाड़ेछीना के बोर्ड परीक्षा केंद्र में हुई चोरी मामले में पुलिस जांच कर रहीं हैं।

जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दूसरे कक्ष का ताला तोड़कर उत्तर पुस्तिकाएं चुरा लीं। वहीं परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाने का भी नियम तय किया गया था। बावजूद इसके जिले के अधिकतर परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी नहीं लगाए गए हैं। यदि समय रहते परीक्षा केंद्र की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाते तो शायद इतनी बड़ी घटना होने से बच जाती। बताया गया है कि बाड़ेछीना जीआईसी में बने बोर्ड परीक्षा केंद्र में चोर प्रश्नपत्रों पर हाथ साफ करने की फिराक में थे। उन्होंने कक्ष का ताला तोड़ा लेकिन उन्हें वहां प्रश्नपत्र नहीं मिले तो खाली उत्तर पुस्तिकाएं ही चुरा ले गए। पुलिस जांच में जुट गई है।