अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में ग्राम पंचायत माला के झलोली तोक में गुलदार के मादा शावक का क्षत विक्षत शव मिला है।
मृत मिला शावक
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल बुधवार सुबह झलोली के खेत में ग्रामीणों ने मरा हुआ शावक देखा। जिस पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन दरोगा हीरा सिंह बिष्ट ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया। वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी ने बताया है कि गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है।
पिंजरा लगाने की मांग
जिसमें बताया गया है कि आपसी संघर्ष से मादा शावक की मौत की आशंका है। मृत एक वर्षीय मादा गुलदार की लंबाई 1 मीटर 36 इंच बताई गई है। वहीं लोगों ने विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।