अल्मोड़ा: बाजार में किताबें उपलब्ध नहीं होने से निजी प्रकाशन की किताबें खरीदने को मजबूर अभिभावक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल का महीना है। साथ ही विद्यार्थियों का नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। वहीं ऐसे में अभी तक बाजार में माध्यमिक कक्षाओं की एनसीईआरटी की किताबें नहीं आ सकी हैं।

एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रमों में किया है बदलाव

दरअसल, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग एनसीईआरटी ने इस बार सिलेबस में कई बदलाव किये हैं। लेकिन बदली हुई किताबें बाजार में उपलब्ध नहीं है। उनके बदले अभिभावक निजी प्रकाशन की किताबें खरीदकर जेब ढीली कर रहें हैं। वहीं एनसीईआरटी ने इस बार कक्षा एक, दो के पाठ्यक्रम में बदलाव समेत बारहवीं और दसवीं के कुछ विषयों में बदलाव किया गया है। लेकिन अभी बक बाजार में नये सेलेबस की किताबें उपलब्ध नहीं हो सकी हैं।