महिला थाना अल्मोड़ा द्वारा थाने की महिला सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली गई। उपस्थित सभी सीएलजी सदस्यों को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा सहित सभी अपराधों की जानकारी देकर कानूनी प्रावधानों व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
इन संबंधों की दी जानकारी
वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध व सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों की जानकारी देकर बचाव के संबंध में बताया गया। उत्तराखंड पुलिस एप में गौरा शक्ति सहित सभी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी देकर महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड कराकर उनका गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराया गया, एप में उपलब्ध बटन की उपयोगिता को समझाकर विपरीत परिस्थितियों में पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया तथा पुलिस सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।