अल्मोड़ा: कल होने वाली फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के दृष्टिगत नगर की यातायात व्यवस्था में हुआ आंशिक बदलाव

रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा कल दिनांक- 09 अप्रैल, 2023 (रविवार) को वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नहीं रहती थी उक्त यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

जो निम्नवत है।

1-कल दिनांक- 09.04.2023 रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) की लिखित परीक्षा तिथि प्रस्तावित है, उक्त के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर के माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं निर्बाध रखने हेतु वन वे यातायात व्यवस्था प्रातः समय-08.00 बजे से 15.00 बजे तक लागू रहेगी।

जनमानस से अपील

समस्त जनमानस से अनुरोध है कि कल दिनांक- 09.04.2023 रविवार को नगर अल्मोड़ा में समय 15.00 बजे तक लागू वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने का कष्ट करेंगे।