अल्मोड़ा: सीनियर क्रिकेट लीग में शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची रानीखेत क्लब

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में सेना के नरसिंह मैदान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की सीनियर पुरुष डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग जारी है।

क्रिकेट प्रतियोगिता

जिसमें शुक्रवार को लीग का पांचवां मैच अल्मोड़ा क्रिकेट एकेडमी और रानीखेत क्रिकेटर्स की टीमों के बीच खेला गया। इसमें रानीखेत क्रिकेटर्स ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। इस संबंध में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अध्यक्ष हरीश मनराल ने बताया कि आज शनिवार को मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी और रानीखेत क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।