अल्मोड़ा: कोरोना ने की वापसी, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देश दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। जो एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है।

कोरोना वायरस की दस्तक

वहीं उत्तराखंड के सभी जिलों में भी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। अल्मोड़ा में भी डेढ़ माह बाद फिर से कोरोना ने दस्तक दी है लेकिन यहां कोरोना से सामना करने के इंतजाम पूरे नहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जिले में वैक्सीन तक उपलब्ध नहीं है तो यहां जांच भी पूरी तरह ठप है। वहीं नैनीताल जिले के गरमपानी में हुई जांच में अल्मोड़ा जिले की दो महिलाएं संक्रमित मिली है। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।