अल्मोड़ा: देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित हुई बैठक, दो माह से वेतन का भुगतान न होने पर जताई नाराजगी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की अल्मोड़ में बैठक हुई।

कहीं यह बात

इस बैठक में दो माह से सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं होने से गहरा रोष जताया गया। वहीं पालिका सभागार में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बीते दो माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जिस पर कहा कि इन दिनों विद्यालय में बच्चों के प्रवेश चल रहे हैं। ऐसे में कॉपी किताबों समेत एडमिशन फीस के लिए कर्मचारियों को लाले पड़ गए हैं।

आन्दोलन की चेतावनी

वक्ताओं ने कहा कि 15 अप्रैल तक वेतन और अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार, शाखा अध्यक्ष सुरेश केशरी, जिलाध्यक्ष दीपक चंदेल, सतीष कुमार, दीपक सैलानी, राजेश टॉक, राजेंद्र, अनिल कुमार, यशपाल, दर्शन, बंटी आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।