अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में प्रमुख वन संरक्षक हाफ राजीव भरतरी ने शनिवार को बिनसर वन्यजीव विहार स्थित आधुनिक वन अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण किया।
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उन्होंने मौके पर अधिकारियों को वनों व वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने विभागीय अधिकारियों से जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद वह वन्य जीव विहार बिनसर पहुंचे और आधुनिक वन अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से फायर सीजन में तत्परता दिखाते हुए जंगलों को आग से सुरक्षित बचाने के निर्देश दिए।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
उन्होंने कहा फायर सीजन में विशेष ध्यान देना होगा। सभी क्रू स्टेशनों में पर्याप्त कर्मियों की तैनाती होनी चाहिए। जंगलों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
यह लोग रहें मौजूद
इस अवसर पर डीएफओ सिविल सोयम ध्रुव सिंह मर्तोलिया, डीएफओ हिमांशु बागरी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।