अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिलें में लगातार पानी का संकट बना हुआ है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पेयजल संकट
पानी की पूर्ति के लिए लोगों तक टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। इनसे भी पूर्ति नहीं हो पा रहीं हैं। यहां 40 हजार की आबादी जल संकट से जूझ रही है और उन्हें पानी बांटने के लिए टैंकर कम पड़ने लगे हैं। ऐसे में लोगों को टैंकर के सामने घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है।
टैंकरों से मिल रहा पानी
मिली जानकारी के अनुसार लमगड़ा, मोतियापाथर, भागादेवली, सैल, बल्टा, कपकोट, डीनापानी, कसारदेवी, मनिआगर, तोली, बरसीमी, चितई, न्योली, कड़किया सहित 120 गांवों में शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति ठप रही। जिस पर शुक्रवार को जल संस्थान ने लमगड़ा, मोतियापाथर, भागादेवली, सैल, लमगड़ा, बल्टा में टैंकर से पानी बांटा। इसके लिए घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहीं अन्य क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुंचने से लोगों को पानी के परेशान होना पड़ा। लगातार पानी की यही समस्या बनी रहने से लोग काफी परेशान हैं।