अल्मोड़ा: NSUI ने धूमधाम से मनाया अपना 53वां स्थापना दिवस, कार्यकताओं ने लेप्रोसी मिशन अस्पताल में रोगियों को वितरित किए फल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज रविवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने अपना 53 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया।

छात्र हितों के लिए हमेशा लड़ेगा NSUI

स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं ने करबला स्थित लेप्रोसी मिशन अस्पताल में कुष्ठ रोगियों को फल वितरित स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष पवन मेहरा ने कहा कि एनएसयूआई एक ऐसा धर्म निरपेक्ष और संवैधानिक नीतियों पर चलने वाला छात्र संगठन है जो आम छात्र और जनता के हित की बात करता है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्र हितों की लड़ाई लड़ते आई है और आगे भी छात्र हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की, जिला उपाध्यक्ष बालविक्रम सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, संजू सिंह, अमन लटवाल, हर्षित दुर्गापाल, प्रदीप बिष्ट, अमित बिष्ट, मयंक कोहली, मोहन सिंह देवली, अभिषेक तिवारी, नवीन कनवाल, देव मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।