अल्मोड़ा: जिलें में पैर पसार रहा कोरोना, मेडिकल कॉलेज की चार छात्राओं समेत पांच में हुई कोरोना की पुष्टि, छह हुई मरीजों की संख्या

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। यहां एक साथ पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

सभी कोरोना मरीजों को किया आइसोलेट

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज की चार छात्राओं और एक वार्ड आया में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या छह हो गई है। बताया गया है कि रविवार को मेडिकल कॉलेज की चार छात्राओं और एक वार्ड आया में लक्षण मिलने पर उनकी आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसमें वे संक्रमित निकली हैं। दो दिन पूर्व धौलादेवी में एक किशोर कोरोना संक्रमित निकला है। इस संबंध में कोविड जिला नोडल डॉ. कमलेश जोशी ने बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है।