अल्मोड़ा: सीओ यातायात अल्मोड़ा ने पर्यटन सीजन के दृष्टिगत व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन व नगरपालिका सभासदों की ली गोष्ठी

ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक यातायात अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में नगर के व्यापार मण्डल पदाधिकारियों, टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों व नगरपालिका सभासदों के साथ गोष्ठी कर पर्यटन सीजन के दृष्टिगत शहर में बढ़ते वाहनों के दबाव से यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की गई व सुझाव लिये गये।

यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा-

जिसमें यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम व सुदृढ़ बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। अल्मोड़ा शहर के सड़क किनारे काफी लम्बे समय से खड़े वाहनो के स्वामियों को वाहनों को हटाने के लिए नोटिस दिया जायेगा। एल0आर0साह रोड पर लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ कोतवाली अल्मोड़ा की चीता मोबाईल व 112 पेट्रोलिंग टीम की अतिरिक्त ड्यूटियाँ लगाई गई है, जिससे सैलानियों और स्थानीय लोगों को यातायात सम्बन्धी कोई समस्या ना हो। सभी व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन पदाधिकारिंयो व नगरपालिका सभासदों द्वारा सहयोग प्रदान करने की सहमति दी गई ।

यह लोग रहें उपस्थित-

गोष्ठी के दौरान वरि0 उ0नि0 अम्बी राम, यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया, इंटरसैप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत, उ0नि0 स्वेता नेगी,कानि0 विनोद कुवंर व व्यापार मण्डल अल्मोड़ा से अध्यक्ष सुशील साह उपसचिव अमन नज्जौन, टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा से सचिव नीरज पवार उपाध्यक्ष गणेश बिष्ट उपसचिव अन्नू मेर कोषाध्यक्ष बालकिशन जोशी, नगरपालिका सभासद लक्ष्मेश्वर वार्ड अमित साह व अन्य व्यापार मण्डल व टैक्सी यूनियन सदस्य व नगरपालिका सभासद मौजूद रहे ।