अल्मोड़ा: एसएसपी रचिता जुयाल ने कोतवाली रानीखेत का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 15.04.2023 को रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली रानीखेत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

दिए यह दिशा निर्देश

निरीक्षण में थाना परिसर/कर्मचारी बैरकों/ भोजनालय व थाना कार्यालय की साफ-सफाई व मालखाना,हवालात, माल मुकदमाती, एमबी एक्ट से संबंधित वाहनों, सरकारी भवन आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा, प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन,एसएसआई सुनील बिष्ट को लंबित विवेचनाओं का शीघ्र सफल निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

स्वच्छक को किया पुरस्कृत

SSP अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली परिसर में साफ-सफाई की सराहना करते हुए, स्वच्छक को 1,000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।