अल्मोड़ा: बिखोती मेले में ढोल, नगाड़े और निशानों के साथ बारी-बारी से निभाई ओड़ा भेंटने की रस्म

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में स्याल्दे बिखोती मेला आयोजित हुआ।

भव्य मेला आयोजित हुआ

इसके तहत शनिवार को मुख्य मेला आयोजित हुआ। जिसमें गरख और आल धड़े के लोगों ने ढोल, नगाड़े और निशानों के साथ यहां बारी-बारी से ओड़ा भेंटने की रस्म निभाई। सबसे पहले गरख धड़े ने सलना, बसेरा, असगोली (सुनखोला), असगोली (मलखोला), धन्यारी, बूंगा, बेढूली, सिमलगांव, छतगुल्ला, कूना, गवाड़ ,कोटीला सहित 12 जोड़े नगाड़े निशानों के साथ ओड़ा भेंटा। बाद में आल धड़े ने बिजेपुर, भौंरा, डढोली, तल्लीमिरई, किरोली सहित पांच जोड़े नगाड़े निशानों के साथ रस्म निभाई। मेले में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।