अल्मोड़ा: गांव बचाओ संघर्ष समिति ने गांवों को पालिका में शामिल करने का किया विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर पालिका के विस्तार और नए गांवों को इसमें जोड़ने को लेकर एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है।

कहीं यह बात

मिली जानकारी के अनुसार गांव बचाओ संघर्ष समिति ने गांवों को पालिका में शामिल करने का विरोध करते हुए बीते कल शनिवार को डीएम वंदना सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। साथ ही कहा है कि ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने से गांवों का विकास ठप हो जाएगा। इससे ग्रामीणों का हित भी प्रभावित होगा। जंगलों से उनका अधिकार छिन जाएगा जिससे वे कृषि, पशुपालन भी नहीं कर सकेंगे।

आंदोलन की चेतावनी

समिति के सदस्यों ने साफ तौर पर कहा कि गांवों को पालिका में शामिल किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।