अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में ऐतिहासिक मुख्य स्याल्दे मेला सम्पन्न हो गया है।
चार दिनी मेले का समापन
मिली जानकारी के अनुसार पाली पछाऊं के ऐतिहासिक मुख्य स्याल्दे मेले के तहत शनिवार की रात यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं चौथे दिन बीते कल रविवार को मीना बाजार सजाई गईं महिलाओं ने खूब खरीदारी की। बच्चों ने झूले, चरखे पर मनोरंजन किया। रविवार को चार दिनी मेले का समापन हो गया।