अल्मोड़ा: सरकारी कार्य में डाली बाधा व की अभद्रता, हुआ गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई हैं। यहां दिनांक 09/02/2023 को मोहित जोशी पुत्र प्रह्रलाद जोशी निवासी मल्ला दन्या थाना व जिला अल्मोड़ा के विरुद्ध उसकी पत्नी द्वारा महिला थाना अल्मोड़ा में मारपीट व दहेज उत्पीड़न का अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।

पुलिस ने की कार्यवाही

जिस पर दिनांक 17/04/2023 को थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना पुलिस बल के उपरोक्त मामले की जांच हेतु आरोपी मोहित जोशी के निवास पर पहुंची तो मोहित जोशी उम्र-38 वर्ष पुत्र प्रह्रलाद जोशी निवासी मल्ला दन्या थाना व जिला अल्मोड़ा जांच में सहयोग न करते हुए उनके साथ अभद्रता करने लगा, जिसे थानाध्यक्ष द्वारा काफी समझाया गया परन्तु मोहित जोशी उत्तेजित होकर अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने लगा, जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा आरोपी मोहित जोशी को मौके पर गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध महिला थाना अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

  1. थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा।
  2. ए0एस0आई0 नीमा मेर- महिला थाना अल्मोड़ा।
  3. ए0एस0आई0 गीता आर्या- डायल 112 टीम
  4. कानि0 कैलाश काला- डायल 112 टीम