अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री आदर्श गांव की श्रेणी में जिले के 42 गांव, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के 42 अनुसूचित जाति बहुल गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज हो गई है।

42 एससी बहुल गांव बनेंगे आदर्श गांव-

केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के 11 विकासखंडों के 42 ग्राम पंचायतों जहां चालीस फीसद से अधिक अबादी एससी बहुल की है, मॉडल गांव बनाये जाएंगे। योजना के तहत साल 18 से 2020 तक पहले चरण में 27 ग्राम पंचायतों को जोड़ा गया था, अब 2021-22 में 15 और एससी बहुल ग्राम पंचायतों का योजना के तहत चयन किया गया है। इसके लिए पहले चरण में कुछ ग्राम पंचायतों में कार्यों के लिए सरकार की ओर से मिलने वाली 20 लाख की धनराशि अवमुक्त हो गई है। वहीं चुने हुए गांवों में ग्राम स्तरीय पीएचजीवाई अभिसरण समिति का भी गठन कर दिया गया है। यहां बुनियादी इंफ्राइस्ट्रक्चर के तहत पेयजल, शौचायल, सड़क और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा।

यह गांव किये गये चयनित-

नाटाडोल, खाकर, बडयूडा, छानाखकोटा, पलना, मलाड़ी, दशौलाबडियार, मनीआगर, बेलक, खौड़ी, गैराड़ मल्ला, नाकोट, काभड़ी, बसोली, पुनवाद्योखन, हरडा मौलेखी, बनकोटा, झलोड़ी, कपीना, कालनू, कांडे, कोटयूडा, पाटिया, रौल्याडागूंठ, जाल धौलाड, सुनाड़ी, सल्ला, पल्यू मयचक, पेटशाल, कुमोली मय गूंठ, खास तिलाडी, नाली मल्ली, देवड़ा, ऐना, बडयूडा, खूंट, रौनडाल, पिल्खा, घनेली, नौला, टेडा गांव, नागाड़‌‌ शामिल हैं।