अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। धौलछीना (अल्मोड़ा)। भैंसियाछाना विकासखंड के सेराघाट में मंगलता के ग्रामीणों ने सड़क का विरोध किया।
ग्रामीणों का विरोध
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मंगलता से डूंगरलेख तक डेढ़ किमी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। विधायक निधि से बनने वाली इस सड़क की कटिंग के लिए ठेकेदार जेसीबी के साथ वहां पहुंचे। लेकिन मंगलता की महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम रोक दिया और जेसीबी के आगे धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस भूमि पर सड़क निर्माण किया जा रहा है वह उनकी नाम भूमि है। सड़क निर्माण से पूर्व उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गई।
शुरू कराया सड़क का काम
जिसके बाद सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धौलछीना टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से भूमि के दस्तावेज मांगे लेकिन वे दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस टीम ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए समझाया और उन्हें सड़क से हटाया। तब जाकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ।