अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज प्रेस को जारी एक बयान में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख धौलादेवी पीतांबर पांडे ने कहा कि जनपद का धौलादेवी ब्लॉक सबसे बड़े विकास खंडों में शुमार है। धौलादेवी मुख्यालय में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती ना होने से क्षेत्र के मरीजों को पच्चास से अस्सी किलोमीटर दूर अल्मोड़ा मुख्यालय आना पड़ता है।
कहीं यह बात
विगत कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ स्थानों पर टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई, लेकिन इन नियुक्तियों में धौलादेवी ब्लॉक की अनदेखी हुई है जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है।इसके साथ ही जनता में स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार के प्रति गहरा आक्रोश भी व्याप्त है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विकट मौसम एवं विभिन्न बीमारियों के प्रकोप से आए दिन जनता पीड़ित रहती है। उन्होंने कहा कि धौलादेवी ब्लॉक आज भी स्वास्थ्य सेवाओं से बुरी तरह वंचित है ऐसे में यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित एक्सरे मशीन में टेक्नीशियन ना होने से जनता को काफी कष्ट उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि धौलादेवी ब्लॉक के लोगों को एक्सरे करवाने के लिए हजारों रुपए खर्च कर जिला मुख्यालय अल्मोड़ा जाना पड़ता है जिससे जहां एक और उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है वही साथ ही साथ उनके समय की भी बर्बादी हो रही है।उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार आज लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं तक नहीं दे पा रही है।उन्होंने आगे कहा कि सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा लोगों का मूलभूत अधिकार है जो उन्हें मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि धौलादेवी ब्लॉक की जनता स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरी तरह इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है। ऐसे में यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को समुचित उपचार नहीं मिल पाएगा तो गरीब एवं मध्यम वर्ग की जनता को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की दशा सुधारने पर ध्यान देना चाहिए, वरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/चिकित्सालय मात्र रेफरल सेंटर बनकर रह जाएंगे। इसके साथ ही श्री पांडे ने कहा कि ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए है उनमें भी समुचित व्यवस्था स्वास्थ विभाग एवम सरकार करे। इसके साथ ही मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को इतना आत्मनिर्भर बना दिया जाए कि उससे आसपास के लगे क्षेत्र की जनता को भी उस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं का पूरा लाभ मिल सके।जिससे जनता को जिला मुख्यालय की दौड़ ना लगानी पड़े।
स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं सुधारी गई तो होगा आंदोलन
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खून की सभी जांचे करवाने की व्यवस्था भी सरकार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा गया है कि छोटी-मोटी बीमारियों में खून की जांच के लिए भी धौलादेवी ब्लॉक की जनता को अल्मोड़ा मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है जोकि अनुचित है। उन्होंने प्रदेश सरकार एवं सूबे के मुख्यमंत्री से स्पष्ट शब्दों में मांग की है कि धौलादेवी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति अविलंब कर अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि अविलंब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टेक्नीशियन की नियुक्ति ना हुई एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं सुधारी गई तो वह क्षेत्र की जनता को साथ लेकर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी।