अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग प्राइजमनी प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिलें के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में आदिती भट्ट ने स्वर्ण और मिश्रित युगल में ध्रुव रावत ने कांस्य पदक जीता है। इस संबंध में स्टैट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि 12 से 18 अप्रैल तक हरियाणा स्थित बहादुरगढ़ में ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग प्राइजमनी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता के फाइनल में आदिती ने हरियाणा की उन्नति हुड्डा को 21-14 व 21-17 से सीधे सेटों में परास्त कर महिला एक एकल का खिताब अपने नाम किया। मिश्रित युगल के सेमी फाइनल में ध्रुव ने अपने जोड़ीदार दिल्ली की नवधा मंगलम के साथ तेलंगाना के खिलाड़ी से हार का सामना कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं चिराग सेन और आदित्य जोशी ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
खेल प्रेमियों ने जताई खुशी
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। साथ ही उत्तराखंड स्टैट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, रवि रौतेला, राम अवतार, प्रशांत जोशी, गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई हैं।