अल्मोड़ा: जिला अस्पताल की सेमी ऑटो बायोकेमिस्ट्री एनलाइजर मशीन हुई ठीक, मरीजों को मिली सुविधा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मुख्यालय के जिला अस्पताल के पैथोलाजी लैब में स्थापित सेमी ऑटो बायोकेमिस्ट्री एनलाइजर मशीन ठीक हो गई है। जिसके बाद मशीन में आई खामी को दूर कर बुधवार को मरीजों के रक्त जांच की गई। जिससे मरीजों ने राहत की सांस ली।

मशीन खराब होने से मरीजों को निजी केंद्रों की लगानी पड़ रही थी दौड़-

दरअसल, बीते दिनों जिला अस्पताल में स्थापित सेमी ऑटो बायोकेमिस्ट्री एनलाइजर मशीन में खामी आ गई थी। मशीन में मशीन खामी के शुगर, यूरिया, एस क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड आदि जांचें ठप पड़ गई थी। मरीजों को मजबूरन निजी केंद्रों की दौड़ लगानी पड़ रही थी। जिससे खासकर दूरस्थ क्षेत्रों से अस्पताल में उपचार को पहुंचे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।