अल्मोड़ा: उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की हुई बैठक, की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की शक्ति सदन में बैठक आयोजित हुई।

अभियंता पद पर पदोन्नति का कोटा बढ़ाने की मांग

इस बैठक में अभियंताओं ने कहा कि वे कनिष्ठ अभियंता, अपर सहायक अभियंता को 10 वर्ष की सेवा के बाद सहायक अभियंता का ग्रेड वेतन 5400 दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने अपर सहायक अभियंता की वेतन विसंगति दूर करने की मांग की है। इसमें उत्तराखंड के तीनों ऊर्जा निगमों में शासन और अन्य निगमों की तरह कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति का कोटा 40 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाना चाहिए। ऐसा न होने पर वह आंदोलन को बाध्य होंगे।

यह लोग रहें मौजूद

इस बैठक में प्रांतीय महासचिव मुकेश रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष एमएस डंगवाल, मंडल सचिव ललित शर्मा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सनवाल, दीपक मटियाली, अधिशासी अभियंता मोहन रावत आदि मौजूद रहे।