अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ग्राम प्रधान के उप चुनाव के तहत जिले में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है।
उपचुनाव-
नामांकन के बाद अब विभागीय अधिकारी प्रपत्रों की जांच में जुटे हुए हैं। अल्मोड़ा जिले में प्रधान विहीन 43 ग्राम सभाओं में उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत दो दिनों तक चली नामांकन प्रक्रिया में 23 ग्राम सभाओं में एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे इन ग्राम सभाओं में प्रत्याशियों के निर्विरोध चुना जाना तय है। इसके अलावा सात ग्राम सभाओं को अब भी अपने प्रधान नहीं मिल पाएंगे। इन ग्राम सभाओं में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं करवाया। जबकि 11 ग्राम सभाओं में दो-दो प्रत्याशियों के नामांकन करवाने से यहां सीधी टक्कर रहेगी। वहीं ताकुला ब्लाक के बजेल क्षेत्र पंचायत में भी एक ही नामांकन हुआ है। जिससे उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। अन्य दो ग्राम सभाओं में तीन से चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।