अल्मोड़ा: पुलिस ने मिशन RRR के तहत की कार्यवाही, दुकान में शराब परोसने पर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दिनांक- 20.04.2023 को धौलछीना पुलिस द्वारा होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान सुनील कुमार आगरी पुत्र स्व0 प्रताप राम, निवासी ग्राम व पो0 मनीआगर, थाना धौलछीना, जिला अल्मोड़ा को मनीआगर में अपनी चाय की दुकान में लोगों को शराब पिलाने व बेचने पर दुकान से 08 पव्वे देशी शराब बरामद किए।

किया गिरफ्तार

साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- हे0कानि0 गोपाल सिंह, थाना धौलछीना
2- कानि0 दिनेश पपोला, थाना धौलछीना