अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय में शनिवार दिनांक-15/04/2023 से दिनांक-21/04/2023 तक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल के दिशा निर्देशन में बी०एड० प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए छ: दिवसीय ‘सामुदायिक कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।
दी विस्तृत जानकारी
सामुदायिक कार्यक्रम के प्रथम दिवस शनिवार, दिनांक-15/04/2023 को प्रथम सत्र में ‘ओरिएंटेशन कार्यक्रम’ में शिक्षा संकाय के सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार, सरोज जोशी तथा ललिता रावल के द्वारा विद्यार्थियों को सर्वेक्षण हेतु प्रश्नावली तैयार करवाने के साथ ही सर्वेक्षण करने करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों ने सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के द्वारा गोद लिए गए ‘खत्याड़ी’ गांव का सर्वेक्षण करने से पूर्व विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए खत्याड़ी ग्राम की ग्राम प्रधान राधा देवी वह पूर्व ग्राम प्रधान हरीश कनवाल से मुलाकात की और खत्याड़ी ग्राम के अंतर्गत आने वाले वार्ड, तिनारा, पहल गांव, कौतली, कुरकुड़ा, मल्खोला, तल्खोला, अगेरा, आकाशवाणी, हरिजन बस्ती, जबाखली, पौधार तथा मनोज विहार की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
विश्लेषण का कार्य किया सम्पन्न
मंगलवार दिनांक 18 अप्रैल 2023 को कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संकाय के सहायक अध्यापक डॉ० ममता कांडपाल तथा श्रीमती ललिता रावल के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों ने ‘खत्याड़ी’ गांव का सर्वेक्षण किया। द्वितीय सत्र में सभी विद्यार्थियों ने सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों का संकाय के सहायक अध्यापक डॉ० ममता कांडपाल तथा ललिता रावल, सरोज जोशी तथा मनोज कुमार के दिशा निर्देशन में विश्लेषण का कार्य संपन्न किया।
नशा उन्मूलन पर दिया व्याख्यान
सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय के बी०एड० प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सामुदायिक कार्यक्रम के अंतर्गत, बुधवार, दिनांक-19 अप्रैल 2023 को ग्राम खत्याड़ी में सहा०-प्राध्यापक मा० मनोज कुमार आर्य के नेतृत्व में सर्वेक्षण का कार्य किया। द्वितीय सत्र में शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल की अध्यक्षता में ‘नशा उन्मूलन’ पर समाज सेवक माननीय दयाकृष्ण कांडपाल द्वारा प्रेरणादायक व्याख्यान दिया गया जिसमें उत्तराखंड क्षेत्र में नशे से होने वाले नुकसान और उसे बचने के उपायों पर चर्चा की गई।
स्वास्थ्य देखभाल पर दिया व्याख्यान
गुरुवार दिनांक- 20 अप्रैल 2023 को ग्राम खत्याड़ी से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण सहायक-प्राध्यापक मनोज कुमार, डॉ० ममता कांडपाल तथा सरोज जोशी के दिशा निर्देशन में किया। द्वितीय सत्र में शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल की अध्यक्षता में ‘स्वास्थ्य देखभाल’ विषय पर डा० जगदीश चंद्र दुर्गापाल को व्याख्यान सत्र में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
हुए रंगारंग कार्यक्रम
वहीं 21 अप्रैल को सत्र में सभी वक्ताओं ने पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत करने के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस प्रकार छ: दिवसीय सामुदायिक कार्यक्रम का बड़े हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया।