अल्मोड़ा: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में गर्मी भी बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट भी गहराने लगा है। वहीं चौखुटिया में पेयजल समस्या से परेशान ग्राम पंचायत जमणिया के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया और जल निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ज्ञापन में कहीं यह बात
जिसके बाद तहसील जाकर सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विवेक राजौरी को सौंपा। जिसमें कहा कि ग्राम पंचायत जमणिया में साढे तीन सौ परिवार रहते हैं और कुल आबादी दो हजार से ज्यादा है। अधिकतर घरों में मवेशी भी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में आए दिन की पेयजल समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत को भनोटिया पेयजल योजना से जोड़ा गया था। कार्यदायी संस्था पेयजल निगम रानीखेत ने गांव में साठ किलोलीटर का टैंक भी बनाया गया है। टैंक निर्माण के बाद जल जीवन मिशन के तहत गांव को हर घर नल हर घर जल से जोड़ा गया। कार्यदायी संस्था की ओर से प्रथम चरण का कार्य पूरा किया गया लेकिन किसी भी नल में एक भी बूंद पानी का नही आया जिससे लोग परेशान हैं।
आंदोलन की चेतावनी
साथ ही कहा कि जल्द इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो वह लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।