अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां गांवों से लेकर नगरों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। अब यह गुलदार बेखौफ दिनदहाड़े घरों तक पहुंचने लगे हैं।
आतंक का पर्याय बन रहें गुलदार
वहीं यहां मंगलवार की सुबह ढूंगाधारा मोहल्ले में एक मकान की छत में दो गुलदार चढ़ गए जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ढूंगाधारा निवासी सेवानिवृत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी सुबह करीब सात बजे छत पर टहलने निकले। छत पर पहुंचते ही उन्हें वहां दो गुलदार नजर आए। उन्होंने इसकी सूचना और लोगों को दी। लोगों के शोर करने पर गुलदार वहां से भागे। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।