अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव कमरे में फांसी में लटका मिला।
फांसी में झूली नवविवाहिता-
जानकारी के अनुसार कोमल उर्फ कमला बिष्ट (24) का विवाह छह माह पूर्व अल्मोड़ा तहसील के खूट ग्राम रौन निवासी किशन सिंह के साथ हुआ था। बुधवार की देर रात अचानक कोमल फांसी के फंदे में लटक गई। गुरुवार की सुबह स्वजनों ने कमरे में उसे आवाज दी, लेकिन काफी देर तक कमरा नहीं खोला। बाद में दरवाजा तोड़ देखा तो शव फंदे में लटका था। बताया जा रहा है कि कोमल के पति काम के सिलसिले से अल्मोड़ा रहते थे। जबकि वह गांव में ही रहती थी। अभी छह माह पूर्व उनकी शादी हुई थी। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया।