अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर का उडेरी गांव पलायन की मार झेल रहा है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस गांव में अब एक दर्जन से भी कम परिवार रह रहें है। सड़क ना होने पर ग्रामीणों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है।
शीघ्र सड़क का किया जाएगा सर्वे
इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने गांव का पैदल भ्रमण किया साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जिलाधिकारी से गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए फोन पर वार्ता की। साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सड़क का सर्वे कार्य किया जाएगा। ग्रामीणों ने पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया।