अल्मोड़ा: राउमावि छतीनाखाल में लंबे समय से रिक्त पदों पर नहीं हुई नियुक्ति, अभिभावकों में आक्रोश, विधायक को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतीनाखाल में अब तक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हुई है।

ज्ञापन सौंपा

यहां पर लंबे समय बाद भी नियुक्ति नहीं होने से अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावकों ने शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं बीते कल शनिवार को अभिभावकों ने विधायक मदन बिष्ट से मुलाकात की और विद्यालय की दशा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।