अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के दुग्ध उत्पादन का प्रमुख केंद्र दूनागिरि क्षेत्र में लंबे समय से पशु मर रहें हैं।
विभाग से मांग
जो बड़ा चिंता का विषय है। मिली जानकारी के अनुसार दुधोली दुग्ध विकास संगठन अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ दिनों पहले दुधोली निवासी जानकी देवी, शांति देवी और टोढरा निवासी माया देवी की दुधारू गायों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा कई मवेशी अभी भी बीमार हैं। क्षेत्र के पशुपालकों ने पशुओं में लंपी वायरस की आशंका जताते हुए रोकथाम के लिए विभाग से शीघ्र क्षेत्र में शिविर लगाकर टीकाकरण करने और दवाइयां वितरित करने की मांग की है।