अल्मोड़ा: जिला अस्पताल की ओपीडी में हर रोज बढ़ रही मरीजों की भीड़, ओपीडी 400 पार

अल्मोड़ा‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। मौसम में बदलाव हो रहा है। इसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में हर रोज मरीजों की भीड़ बढ़ रही है।

बढ़ रहे मरीज-

मौसम में बदलाव होने के साथ बिमारियां भी बढ़ रही है। बदलते मौसम में बुखार, जुकाम, सर दर्द, बदन दर्द समेत तमाम मौसमी रोगों के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में सिर्फ एक फिजीशियन तैनात थे लेकिन अब उनके चारधाम ड्यूटी में जाने से अस्पताल में स्थितियां बिगड़ रही हैं। जिला अस्पताल में नगर समेत कोसी, कटारमल, बख, विश्वनाथ, फलसीमा, चितई समेत तमाम स्थानों से मरीज फिजीशियन को दिखाने पहुंचते हैं लेकिन यहां फिजीशियन न होने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी 457 रही।