अल्मोड़ा: जिला योजना में 69 करोड़ रुपये से अधिक का परिव्यय अनुमोदित‌ किया, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिला योजना में 69 करोड़ रुपये से अधिक का परिव्यय अनुमोदित किया गया‌ है।

जानें

मिली जानकारी के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह बिष्ट ने वर्चुअली जिला योजना के तहत मिले 6919.49 लाख रुपये के प्रस्तावों पर मोहर लगाई। इस बार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए माध्यमिक शिक्षा को 548 लाख रुपये मिले हैं। युवा कल्याण विभाग के लिए 450 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया। जिले में पर्यटक स्थलों में सुविधाओं के विस्तार के लिए पर्यटन विभाग को 382 लाख रुपये मिलेंगे। चिकित्सा विभाग को 350 लाख, पेयजल निगम के लिए 400 लाख रुपये का बजट अनुमोदित किया गया है। बताया गया है कि बीते वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 26 प्रतिशत अधिक है। योजना के तहत सबसे अधिक 1331 लाख रुपये लोनिवि को मिले हैं।
जिससे सड़कों का निर्माण होने की उम्मीद है। पेयजल के लिए 1300 लाख रुपये का बजट रखा गया है।