अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां वन रैंक वन पेंशन की विसंगति को दूर करने की मांग पर पूर्व सैनिकों का प्रर्दशन जारी है।
पूर्व सैनिकों का प्रर्दशन जारी
जिस पर पूर्व सैनिकों ने बीते रविवार को जिला मुख्यालय में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार विधायक, सांसद की पेंशन हर साल बढ़ा रही है, लेकिन सीमा पर डटकर देश की रक्षा में जीवन गुजार चुके सैनिकों को ओआरओपी का लाभ देने से हाथ पीछे खींच रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष सूबेदार (सेवानिवृत्त) आनंद बोरा ने कहा कि 2019 को ओआरओपी लागू की गई थी। सातवें वेतन आयोग में जवान, जेसीओ और अधिकारियों के लिए डिस एबिलिटी पेंशन 12, 17 और 27 हजार तय की गई थी, लेकिन सैन्य अधिकारियों ने इसमें अपने हित के लिए बदलाव कर दिया। ऐसा भेदभाव किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पारिवारिक पेंशन में भी वृद्धि नहीं की गई है।