अल्मोड़ा: आधार कार्ड नहीं बनने से ग्रामीण व‌ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट से जुड़ी खबर है। विकासखंड में आधार कार्ड नहीं बनने से ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में गुस्सा है।

कहीं यह बात

मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया और बाद में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन भेजा। जिस पर कहा गया कि बार बार शिकायत के बावजूद आधार कार्ड बनाने शुरू नहीं किए गए हैं। लोगों को कार्ड बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही संबंधित विभागों को चेतावनी दी थी कि यदि शीघ्र आधार कार्ड बनने शुरू नहीं हुए तो वह आंदोलन करेंगे।