अल्मोड़ा: सेना में लेफ्टिनेंट बनें सूरज मेहरा, लोगों ने दी बधाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत के एरोड़ गांव निवासी सूरज मेहरा ने कड़ी मेहनत कर सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

सूरज की सफलता पर लोगों ने दी बधाई

जिसके बाद वह अब सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में पासिंग आउट परेड हुई जिसमें अंतिम पग भरने के साथ ही सूरज ने सैन्य अधिकारी बनकर पूरे रानीखेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है।