अल्मोड़ा: मौसम में बदलाव के बाद बढ़े त्वचा रोग के मरीज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

त्वचा से संबंधित हो रहीं समस्या

वहीं आज मौसम में बदलाव हुआ है और धूप व बादलों की आवाजाही हो रही है। मौसम में आए बदलाव से त्वचा संबंधित बीमारियां मुसीबत बढ़ा रही हैं। साफ-सफाई में लापरवाही और संक्रमण के कारण एक्जीमा, खुजली, दाद आदि के मरीज बढ़े हैं।

मरीजों की बढ़ी संख्या

मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में 15 से 30 मरीज इन समस्याओं से पीड़ित हैं। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अस्पताल में 300 ओपीडी रही। इसमें से 15 से 30 मरीज त्वचा संबंधी रोगों के थे। वहीं निजी अस्पतालों में भी त्वचा संबंधी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।