अल्मोड़ा: पुलिस ने FIR दर्ज होने के 02 घंटो के भीतर चोरी का किया पर्दाफाश, चोरी के माल के साथ चोर को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 02.05.2023 को नवीन वर्मा निवासी अल्मोड़ा ने तहरीर दी कि एक अज्ञात व्यक्ति नंदा देवी सड़क किनारे बनी नाली में लगी नगरपालिका की लोहे की जाली को लगातार चोरी कर रहा है। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस ने चोर का किया खुलासा

जिस पर रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ अल्मोड़ा/प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का शीघ्र अनावरण करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात चोर की खोजबीन शुरु की गई ।

बरामद की लोहे की जाली

पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया गया। जिसमें एक व्यक्ति सड़क किनारे नाली में लगी जाली को चोरी करते हुए दिखाई दिया। जानकारी जुटाकर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे चोरी के अभियुक्त अमर बहादुर रावत उम्र 31 वर्ष पुत्र गोरे बहादुर रावत निवासी डोगरी अंचल शेती जिला वाजुरा नेपाल, हाल निवास- निकट नंदा देवी अल्मोड़ा को किराये के कमरे नंदा देवी के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त द्वारा चोरी की गई 04 लोहे की जाली बरामद की गई।

पुलिस टीम रहीं शामिल

  1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद कापडी
  2. कानि0 केशव भौत, कोतवाली अल्मोड़ा
  3. कानि0 सतीश कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा