अल्मोड़ा: युवक को मारने के बाद गुलदार ने अब बकरी को बनाया निवाला, लोगों में दहशत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे लोग दहशत में हैं। वहीं नौगांव के फयाटनौला में गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया। जिसके बाद से गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

गुलदार का आतंक

वहीं अब इस गुलदार ने एक बकरी को अपना निवाला बना लिया है। तेंदुए की दहशत के बीच वन विभाग ने गांव के पास पिंजरा लगा दिया है। हालांकि तेंदुआ अभी तक आदमखोर घोषित नहीं किया गया है। आदमखोर घोषित होने के बाद शिकारियों को बुलाया जाएगा।