अल्मोड़ा: दुकानदार ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर दी धमकी, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें दुकानदार ने ही गांव की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार हवालबाग ब्लाॅक के एक गांव में बीते वर्ष दिसंबर माह में 10 वीं की नाबालिग छात्रा दुकान में सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और नाबालिग के साथ मारपीट कर उसे डराया धमकाया। इधर पीड़िता के परिजनों को उसके पांच माह के गर्भवती होने की जब जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी।

दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले में परिजनों ने राजस्व पुलिस में शिकायत की। राजस्व पुलिस ने पाेक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेज दिया गया है। उसके विरुद्ध आइपीसी की धारा 376, 504, 506, पाेक्सो 3/4 में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।