अल्मोड़ा: संयुक्त मजिस्ट्रेट ने सुनी ग्रामीणों की जनसमस्याएं, गुलदार के आतंक को‌ देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। रानीखेत के चमड़खान के फयाटनौला में युवक को निवाला बनाने वाला गुलदार अभी भी पकड़ से बाहर है।

ग्रामीणों ने की यह मांग

वन विभाग के 18 से अधिक कर्मचारी वहां नियमित गश्त कर रहे हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन और तहसीलदार मनीषा मारकाना ने भी शनिवार को मौका मुआयना कर ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की। साथ ही ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने उनसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क आदि समस्याओं के समाधान की मांग की। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि जनसमस्याएं सुलझाने के लिए शुक्रवार को गांव में शिविर लगाया जाएगा।