अल्मोड़ा: कोविड कर्मियों ने पूर्व सीएम हरीश रावत को सौंपा ज्ञापन, कहीं यह बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कोरोना काल में जिले के अस्पतालों में तैनात कोविड कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी है।

पूर्व सीएम को दिया ज्ञापन

जिस पर विभिन्न मांगों के लिए शनिवार को 45वें दिन भी हड़ताल की। इसके बावजूद मांग पूरी न होने से नाराज कर्मचारियों ने चौघानपाटा स्थित कर्नल सतीश चंद्र जोशी पार्क में हुई सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन दिया। साथ ही कर्मचारियों ने मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने की बात भी दोहराई।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में पंकज कुमार पांडे, विजय प्रसाद, साहिल जोशी, मुकेश शर्मा, सपना आदि मौजूद रहे।