अल्मोड़ा में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांवों व नगरों में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। वहीं हवालबाग विकासखंड के मटेला, सुनोला, उडियारी, घनेली, पसेड, पडूला, रेलाकोट, धामस आदि गांवों में गुलदार की सक्रियता बढ़ रही है।
गुलदार का आतंक
इससे लोगों में काफी दहशत है। लोग शाम होते ही घरों में दुबक रहें हैं। जिस पर लोगों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजरा मांग की है। इस संबंध में अल्मोड़ा के रेंजर मोहन राम आर्या ने बताया कि टीम प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त करती है। लोगों को सावधानी बरतनी होगी। जल्द ही टीम को मौके पर भेजा जाएगा।