अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान तैयार होते ही स्थानीय लोग विस्थापन को लेकर चिंतित, कहा नहीं छोड़ेंगे गांव

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान तैयार हो गया है। जागेश्वर धाम का बदरीनाथ और केदारनाथ की तर्ज पर विस्तार करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय लोग और व्यापारियों की विस्थापन को लेकर चिंता भी बढ़ गई है।

लोगों ने कहीं यह बात

इस पर सोमवार को लोगों ने बैठक कर इस पर मंथन किया। साथ ही जागेश्वर के स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बैठक कर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा के सामने अपना दर्द बयां किया। साथ ही कहा कि उन्होंने कहा कि अपने जीवन भर की जमा पूंजी से उन्होंने सपनों का घर बनाया है। दुकान खोलकर वे अपना परिवार पाल रहे हैं लेकिन मास्टर प्लान में उन्हें अन्य गांवों में विस्थापित करने की चर्चा है। इससे उनका रोजगार भी छिन जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें मास्टर प्लान में अन्य गांवों में विस्थापित करने की योजना है लेकिन हम अपने गांव और क्षेत्र को छोड़कर नहीं जाएंगे। यदि मास्टर प्लान के लिए विस्थापन जरूरी है तो हमें जागेश्वर में ही विस्थापित करना होगा।